प्रदेश में कोरोना के साथ नए वेरिएंट के बढ़ने लगे मामले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना के साथ ही ओमीक्रोन की रफ्तार भी तेज हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 118 हो गई है। ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बुधवार को बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 25 सैंपल ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है और इनमें से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें -  तीनपानी स्थित स्टोन क्रेशर में खनन व्यवसायियों द्वारा पकड़े गए अवैध रेता मामले में इन विभागों ने की कार्रवाई शुरू

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से संक्रमित हो रहे अधिकांश लोगों को अस्पतालों की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 93 थी जिसमें से अधिकांश लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही कोविड एप्रोपिएट विहेवियर अपनाने को भी कहा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999