इस विभाग में निकली बंपर भर्ती

खबर शेयर करें -

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप 10वीं पास है तो डाक विभाग में आवेदन कर सकते है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन मांगे हैं । उत्तराखंड में 581 पदों पर भर्ती होगी।
अकेले कुमाऊं में 288 पदों पर तैनाती होगी। चयनित उम्मीदवार की तैनाती शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर के रूप में की जाएगी। अभ्यर्थियों को डाक विभाग की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। भर्ती प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ डाक मंडल में 108, अल्मोड़ा में 92 और नैनीताल में 88 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए हाईस्कूल पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर तक जारी रहेगी। सफल अभ्यर्थियों के चयन के बाद उन्हें ऑनलाइन ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। चयन में नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 57, ओबीसी के लिए 78,अनुसूचित जाति के लिए 99 और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीटें आरक्षित की गई हैं।अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:युवक का अपहरण, हाथ-पैर बांध कर फेंका,एक जनवरी से था लापता,जाने पूरा मामला

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999