Nikay Chunav : कौन हैं सौरभ थपलियाल ?, जिन्हें भाजपा ने इस मेयर का बनाया उम्मीदवार

खबर शेयर करें -
कौन हैं सौरभ थपलियाल ?

देहरादून नगर निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सौरभ थपलियाल को उम्मीदवार बनाया है। सभी कयासों को दूर करते हुए बीजेपी ने इस बार नए चेहरे को मेयर का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सौरभ थपलियाल ने छात्र राजनीति से अपने सफर की शुरूआत की थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – इस दिन आएगा CBSE का रिजल्ट

कौन हैं सौरभ थपलियाल ? जिन्हें भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

सौरभ थपलियाल ने साल 1998 में विश्व विद्यालय प्रमुख बनकर छात्र राजनीति से अपने सफर की शुरूआत की थी। साल 1999 में डीएवी दून में वो छात्र संघ महासचिव रहे। इसके बाद साल साल 2000 में डीएवी दून में छात्र संघ अध्यक्ष रहे।

इसके बाद 2000 में गढ़वाल छात्र महासंघ अध्यक्ष, 2001 में उत्तराखंड छात्र महासंघ अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, साल 2003 में जिला महामंत्री , साल 2007 में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। इसके बाद साल 2010 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे जबकि साल 2013 प्रदेश अध्यक्ष बने।

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर में अब अपराधियों की खैर नहीं, सड़क पर उतरे SSP, दिए ये निर्देश

सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं सौरभ थपलियाल

बता दें कि सौरभ थपलियाल दून में मेयर पद के भाजपा के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही सौरभ को बेदाग छवि वाला नेता माना जाता है। सौरभ ने मेयर टिकट की रेस में कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। उनकी गिनती केंद्रीय मंत्री धमेद्र प्रधान से लेकर सीएम धामी के खास लोगों में होती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999