कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक, बजट के मसौदे पर लगेगी मुहर

खबर शेयर करें -



धामी कैबिनेट की बैठक 21 फरवरी को होगी। कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) देहरादून में होगी|


दोपहर एक बजे से होगी धामी कैबिनेट की बैठक
धामी कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ देहरादून में होगी। बैठक में बजट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- यहां तीन इंस्पेक्टर और 18 दरोगाओं के हुए तबादले

बजट को लेकर पेश किया जाएगा प्रस्ताव
बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर चर्चा होगी। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इस बार का बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट कितने का होगा इसके लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आएगा।

यह भी पढ़ें -  बुलेरो व अल्टो की टक्कर में महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को विनियोग विधेयक के रूप में सदन में पेश करने पर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी

Advertisement