हल्द्वानी:-इंस्पायर अवार्ड के लिए कोटाबाग ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के 9 विद्यार्थियों का चयन होने से स्कूल स्टाफ व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। इस बार इंस्पायर अवार्ड के लिए उत्तराखंड से 947 बाल वैज्ञानिक प्रथम चरण में चयनित हुए हैं। इनमें 80 नैनीताल जनपद के हैं और इनमें कोटाबाग ब्लाक के 9 विद्यार्थी शामिल हैं। कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि ईशा, शालिनी और पीयूष आर्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल देवीपुरा और पंकज सनवाल राजकीय इंटर कॉलेज पवलगढ़, सोनाली कौर व रसम कम्बोज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग एवं हर्षित बिष्ट सेंट पीटर्स पत्तापानी, भावना रावत और बबीता पटवाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा के हैं। पांडे ने बताया कि चयनित इन सभी विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट के निर्माण हेतु दस-दस हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि गुरुजनों के सतत मार्गदर्शन से ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।
इंस्पायर अवार्ड के लिए नौ विद्यार्थी कालाढुंगी से चयनित
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999