नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, प्रदेश अध्यक्ष को हटाया, किया ये ऐलान

Ad
खबर शेयर करें -

Bihar CM Nitish Kumar resigns

मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी ने सियासी भूकंप ही ला दिया। हालात ये हुए कि अब नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के मणिपुर अध्यक्ष को पद से हटा दिया है। पार्टी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से पूछे बिना ही मणिपुर की बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया था ‘खेल’

दरअसल मणिपुर में जेडीयू के प्रमुख केश बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा और ऐलान किया कि मणिपुर की बीजेपी सरकार से उनकी पार्टी अपना समर्थन वापस ले रही है। इसके बाद हंगामा मच गया। इस पत्र को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार अब एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  माले ने दिया हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन

NDA को समर्थन जारी रहेगा

हंगामा मचने के बाद जेडीयू ने कार्रवाई करते हुए अपने राज्य प्रमुख को हटा दिया है और साफ किया है कि बीजेपी सरकार को उनका समर्थन जारी रहेगा। जदयू ने ऑफिशियल बयान जारी कर कहा कि ये भ्रम फैलाया गया, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। उन्होंने पार्टी से पूछे बिना लेटर जारी कर दिया था। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मणिपुर में एनडीए को समर्थन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे, होटल-गेस्ट हाउस पैक

सरकार को कोई खतरा नहीं

हालांकि दिलचस्प ये भी है कि बीजेपी सरकार को समर्थन वापसी से सरकार पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ता। 2022 में हुए 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 32 सीटें जीतीं थीं। उसे बहुमत प्राप्त है। वहीं जेडीयू के खाते में छह सीटें आईं जिसमें से पांच विधायक बीजेपी में चले गए। हालांकि जेडीयू ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बीजेपी को समर्थन जारी रखा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999