प्रदेश में थम नहीं रहा डेंगू, मिले 39 नए मामले,

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर डेंगू ने चुनौती बढ़ा दी है। प्रदेश के मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के अलावा पौड़ी व टिहरी जिले में भी लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश में डेंगू के 39 मामले आए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 34 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। पौड़ी गढ़वाल में तीन व ऊधमसिंह नगर में भी दो मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भूमि की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार का कड़ा रुख

अब तक प्रदेश में आ चुके डेंगू के 941 मामले
बता दें, प्रदेश में अब तक डेंगू के 941 मामले आ चुके हैं। देहरादून में 671, हरिद्वार में 140, पौड़ी गढ़वाल में 76, टिहरी गढ़वाल में 28, नैनीताल में 19 व ऊधमसिंह नगर में सात लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि डेंगू के अब तक आए मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं। ज्यादातर मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  उमड़ रहे श्रद्धालु , 7 दिन में दो लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन , इतने हुए पंजीकरण

निरंतर चलाया जा रहा डेंगू निरोधात्मक अभियान
इधर, विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर डेंगू निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोग को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999