मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी अनोखी कार्यवाही

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- कोरोना संक्रमण जिस तरह तेज़ी से प्रदेश में पैर पसार रहा है..सरकार व प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग अपना समर्थन ठीक से देते हुए नही दिख रहे हैं.. ऐसे लोगो को ठीक करने के लिए हल्द्वानी प्रशासन की एक नई मुहीम..अगर आपने नही पहना है मास्क या फिर सही तरीके से नही पहना है मास्क तो आपके उपर कार्यवाही की जाएगी.. लेकिन यह कार्यवाही कुछ अलग है..अगर आप बिना मास्क के दिखे तो पहले आपकी आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट कराएंगे.उसके बाद आपको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा..क्योंकि ऐसे लोग जो मास्क नही पहन रहे हैं..या फिर मास्क सही से नही पहन रहे है लापरवाही दिखा रहे है वह समाज के बढ़े दुश्मन है..हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर साथ ही मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र बिष्ट ने आज हल्द्वानी मंडी में 3 लोग जो बिना मास्क घूम रहे थे उनके उपर यही कार्यवाही करी.. साथ ही मंडी में लोगो को बताया भी अगर नही पहना मास्क तो होगी यह कार्यवाही..इस लिये मास्क लगाए और ढंग से लगाये..

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर धाम बालाजी सरकार का लगेगा इस दिन दरबार.तैयारिया तेज।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999