माननीय भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय विवरण को ऑनलाइन किए जाने तथा अकाउंट रिकॉन्सिलेशन मीटिंग के संबंध में आज जिला सभागार में नोडल अधिकारी व्यय श्री रिचांशु शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन को संपादित करने समेत कई बिंदुओं पर बैठक आयोजित की की गई । बैठक में
निर्वाचन व्यय लेखों की ई – फाइलिंग करना सभी के लिए अनिवार्य है। जिसमे श्री शर्मा ने सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को इसकी बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों/ अभिकर्ताओं से कहा की यह कार्य त्रुटिहीन करना अनिवार्य है।
जमा किए जाने वाले प्रपत्रों तथा शपथपत्रों को भरे जाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की जमा किए जाने वाले प्रपत्रों में सही और सत्य जानकारी का होना आवश्यक है, ऐसा न होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति कार्रवाई के हकदार होंगे।
त्रुटिरहित लेखांकन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी को कोई बात समझ में न आ रही हो या उन्हें इस बारे में किसी सहायता की जरूरत है तो वित्त विभाग इसमें सहायता करेगा।
उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों को भी सभी कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी प्रत्याशियों के फार्म सी 12 एवं सी 13 की रिपोर्ट निर्धारित समय पर तैयार करें। निर्धारित प्रारूप में लेखा प्रस्तुत न किया जाना या लेखा समय से जमा न किए जाने की स्थिति में प्रत्याशियों पर संभावित कार्रवाई से अवगत कराने समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक लोहाघाट श्री सुबोध कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक चंपावत श्री कौशलेंद्र सिंह, प्रत्याशी राजेश वर्मा, प्रत्याशी धीरज लड़वाल समेत सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।