देहरादून: पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी, आखरी तारीख आज 05 जुलाई –

खबर शेयर करें -

News-पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार तीसरे दिन भी जारी रही। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए तीसरे दिन तक 8438 नामांकन पत्रों का विक्रय और 2474 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।

विकासखंड रायपुर में 473, डोईवाला में 1486, सहसपुर में 1700, विकासनगर में 2090, कालसी में 1311 तथा चकराता में 1265 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ।

यह भी पढ़ें -  बांग्लादेश में तख्तापलट?… सेना की आपात बैठक

जबकि सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 905, प्रधान ग्राम पंचायत के 752, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 743 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 74 सहित कुल 2474 नामांकन पत्र जमा भी किए गए।

जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है।

यह भी पढ़ें -  तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में 6 की मौत- 40 हुए जख्मी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 02 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखरी तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित है। आगामी 07 से 09 जुलाई तक प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 जुलाई को सायं 3:00 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999