प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पौड़ी जिले के रिखणीखाल में एक मकान का हिस्सा ढह गया।
रिखणीखाल के कर्तिया गांव में ढहा मकान
पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कर्तिया में भारी बारिश के कारण एक घर का हिस्सा ढह गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर के मालिक दूसरे कमरे में मौजूद थे। जिस से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मकान ढहने से परिवार जनों में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार शाम से ही तेज बारिश हो रही थी। जिस से कार्तिया गांव में मनोहर प्रसाद के घर का एक हिस्सा ढह गया। गनीमत रही की घर में रह रहे लोग उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे।
वो दूसरे कमरे थे। अचानक घर टूटने की आवाज से परिवार जनों में हड़कंप मच गया। घर का एक हिस्सा ढहने से उनका कमरे में रखा सामान मलबे में दब गया। जिस से उन्हें नुकसान हुआ है।
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में 12 अगस्त तक बारिश की संभावना है।