बड़ी खबर- यहां पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र अर्पित ने नहीं छोड़ी जीत की ज़िद, UPSC परीक्षा में देश में पाई 20वीं रैंक

खबर शेयर करें -

जसपुर: जब बच्चे जिम्मेदारी उठाना सीख जाते हैं तो मां-बाप की जिंदगी आसान हो जाती है। हालांकि बच्चे के हर सफर में संघर्ष पूरा परिवार करता है। इसीलिए सफलता भी पूरे परिवार की ही मानी जाती है। इस वक्त जसपुर के चौहान परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है। घर के बेटे अर्पित चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा में 20 वीं रैंक जो हासिल कर ली है। शिक्षक-शिक्षिका का बेटा अर्पित आईएएस बन गया है।

यह भी पढ़ें -  5 राज्यों में चुनावी जंग_ओपिनियन पोल का समझिये इशारा.. कौन हो रहा सत्ता से बेदखल ?


अर्पित चौहान ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर के मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी में रहते हैं। अर्पित के पिता बलकरन सिंह राजकीय प्राथमिक स्कूल सूत मिल में प्रधानाध्यापक हैं तो वहीं माता अनीता चौहान जीजीआईसी में प्रवक्ता हैं। बता दें कि अर्पित ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 20 वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले अर्पित को एक बार एग्जाम में सफलता मिली थी लेकिन उन्हें 297 वी रैंक हासिल हुई थी।

यह भी पढ़ें -  जिला प्रोबेशन कार्यालय से सुरेन्द प्रसाद द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम एवं बाल अपराधों के सबंध में जागरूक किया

अर्पित की पढ़ाई की बात करें तो बेटे ने काशीपुर के मारिया स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उसने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक भी किया है। बेटे के बाद अर्पित ने प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बनाया और यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। तैयारियों और संघर्ष का फल ये रहा कि उसने पूरे देश में 20वां स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें -  विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने लोहाघाट स्थित जेल का किया संयुक्त निरीक्षण


इस वक्त अर्पित के परिवार जन ही नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी लोग जश्न में डूबे हुए हैं। हर कोई उनके घर आकर या उन्हें फोन कर बधाइयां दे रहा है। अर्पित बताते हैं कि छात्र छात्राओं को निर्णय जल्दी लेने चाहिए। अनुशासन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए और फेल होने पर धैर्य बनाए रखना चाहिए। उन्होंने अपने पिता माता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999