अब अपराधिक घटना का मौके पर ही होगा प्राथमिक परीक्षण, सीएम ने किया फॉरेंसिक लैब वाहनों का फ्लैग ऑफ

Ad
खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने किया फॉरेंसिक लैब वाहनों का फ्लैग ऑफ

प्रदेश में अपराध नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में गृह विभाग के अधीन 6 फॉरेंसिक लैब वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।

अपराधिक घटना का मौके पर ही होगा प्राथमिक परीक्षण

बताते चलें 65 लाख की लागत वाले प्रत्येक फॉरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिटेक्शन किट, एक्सप्लोसिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, साइबर सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन फॉरेंसिक लैब वाहनों के माध्यम से किसी भी अपराधिक घटना की मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण संभव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह बने करोड़पति, जीते 2 करोड़

इन जिलों के लिए रवाना किए फॉरेंसिक लैब वाहन

प्रथम चरण में ये फॉरेंसिक लैब वाहन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल , ऊधमसिंह नगर , नैनीताल, अल्मोड़ा और श्रीनगर भेजे जा रहे हैं। इसके बाद सभी जनपदों के लिए यह व्यवस्था की जायेगी। इन वाहनों के लिए राज्य को केन्द्र सरकार से 3.92 करोड़ की धनराशि मिली है।

जांच प्रक्रिया में आएगी गति : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रणाली में तकनीकी सशक्तिकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इन वाहनों से न केवल जांच प्रक्रिया में गति आएगी बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999