अब विधानसभा में उठेगा यह मुद्दा-विधायक डॉ मोहन बिष्ट

खबर शेयर करें -

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं को लेकर हल्द्वानी नगर निगम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट की संबंधित विभागीय, प्रशासनिक एवं शासन स्तर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इंदिरानगर हल्द्वानी से निकल रहे गंदे नाले के निस्तारण मामले में अभिलंब ठोस कार्रवाई न होने पर विधानसभा में मामला उठाने की चेतावनी दी गयी।


नगर निगम हल्द्वानी में आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने सिंचाई विभाग, जल निगम, नगर आयुक्त और उप जिलाधिकारी हल्द्वानी समेत तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि इंदिरानगर हल्द्वानी से निकल रहा गंदे पानी का विषाक्त नाला गोंजाजाली, तीनपानी, गोरापड़ाव, मोतीनगर और बेरीपड़ाव तक जलभराव करते हुए गंदगी फैला रहा है, लंबे समय से उक्त नाले के निस्तारण के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, इस पर अधिकारी अपना पक्ष रखें। जिस पर जल निगम और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं ने बताया कि पूर्व में उक्त नाले के निस्तारण का मामला सिंचाई विभाग द्वारा किया जाना था, जिसके लिए विभाग ने 12 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा था, परंतु इस योजना में उक्त प्रकरण का स्थाई समाधान न होने के चलते पूरी कार्ययोजना जल निगम को सौंपी गई, जिसके बाद जल निगम ने 36 करोड़ 45 लाख रुपए का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया। जिसमें उक्त गंदे नाले का स्थाई समाधान की सारी व्यवस्था करते हुए उसे नगर निगम के ईटीपी प्लांट तक पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की गई थी, परंतु पैसा अत्यधिक होने के चलते शासन स्तर से यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया। क्षेत्रीय विधायक ने दूरभाष पर पेयजल निगम के सचिव नितेश झा से वार्ता की, जिसमें उन्हें बताया कि उक्त नाला निस्तारण की घोषणा मुख्यमंत्री की घोषणा है, तथा यह प्रकरण लालकुआं विधानसभा का सबसे ज्वलंत प्रकरण है, जिसका अभिलंब निस्तारण होना आवश्यक है। मामले में पेयजल निगम के सचिव ने जल्द कार्रवाई की बात कही तो विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि यदि उन्होंने इस प्रकरण पर अभिलंब धरातली प्रयास नहीं किए तो वह इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे। इसके अलावा अधिकारियों के समक्ष तीनपानी से बिंदुखत्ता तक गौला नदी के किनारे तटबंध के स्थान पर बाईपास रूपी सड़क बनाने, बिंदुखत्ता के निवासियों को राजस्व गांव जैसी सुविधा मुहैया कराते हुए प्रत्येक माह में 1 दिन बिंदुखत्ता की तमाम दुग्ध समितियों में रोस्टर के हिसाब से संबंधित विभाग के अधिकारियों का जनता दरबार लगाने सहित विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निस्तारण पर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, जल निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया, सहायक अभियंता एके जोशी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एके बंसल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार में जी जान से जुटने की अपील ---आनंद सिंह मेहरा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999