अब की बार अकेला जलेगा रावण, इतने फीट का होगा पुतला

खबर शेयर करें -

देहरादून: देशभर में दशहरा पर्व की धूम है। राजधानी देहरादून में भी हर साल रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाता था, लेकिन पिछले दो सालों से यह आयोजन सांकेतिक ही होता रहा है। हालांकि इस मर्तबा कार्यक्रम का आयोजन तो किया जाएगा, लेकिन कम लोगों को ही आयोजन स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी।बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर ली गई है।

कल रावण का पुतला दहन किया जाएगा। पिछले कई सालों से दशहरे के मौके पर रावण का पुतला बनाने वाले बन्नू बिरादरी के लोगों ने भी दशहरा पर्व की तैयारी पूरी कर ली हैं।हालांकि इस बार कोरना को देखते हुए दशहरा मेले काआयोजन छोटे स्वरूप में किया जाएगा। इस साल केवल 45 फीट के रावण का पुतला बनाया गया है। इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला नहीं बनाया गया। पुलिस प्रशासन ने भी दशहरे के पर्व को देखते हुए पूरी तैयारियां कर दी हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण के नाम पर गरीब विधवा महिला का 35 साल पुराना टीन सेट तहसील प्रशासन ने तोड़ दिया