IMA POP : देश को मिले 355 जाबांज ऑफिसर, विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 अफसर भी हुए पास

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड स्थित देहरादून में आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंट आउट परेड का आयोजन हुआ। जिसमें पासआउट होकर आज 355 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। इसके साथ ही विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए। जो अपने-एपने देश की सेनाओं में अफसर बनेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -प्रशासन और पुलिस द्वारा जेल में छापामारी से मचा हड़कंप

शनिवार सुबह आईएमए में 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड हुआ। जिसमें कैडेट चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते हुए नजर आए। जबकि उनके परिजन उनकी हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। आज हुई पीओपी में भारतीय सेना को 355 जाबांज ऑफिसर मिले हैं। बता दें कि पीओपी में कुल 394 कैडेट पास हुए जिसमें से 39 विदेशी कैडेट हैं।

यह भी पढ़ें -  Samosa, Jalebi पर हेल्थ वॉर्निंग की खबर निकली झूठी!, PIB Fact Check ने बताया सच

ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली परेड की सलामी
आज आईएमए से पास हुए ये सभी ऑफिसर देश के कोने-कोने में अलग-अलग कोर से जुड़कर सेवा देने के लिए जाएंगे। उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने परेड की सलामी ली। इस दौरान वहां आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  भीमताल पर्यटन नगरी में रोडवेज बस अड्डे की मांग बेरोजगार संग अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीम प्रमोद कुमार के माध्यम भिजवाया ज्ञापन
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999