नैनीताल दुग्ध संघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्यों का लालकुआं शहर में किया क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत…

खबर शेयर करें -

लालकुआ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के निर्विरोध निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य मुकेश बोरा विजय जुलूस के साथ दुग्ध संघ अध्यक्ष पद के लिए विधिवत नामांकन किया अन्य कोई नामांकन न होने के चलते उनका दुग्ध संघ अध्यक्ष बनना तय है, परंतु न्यायालय द्वारा मामले में अध्यक्ष पद के निर्वाचन की घोषणा न करने के आदेश के चलते उक्त निर्वाचन परिणाम को स्थगित किया गया है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबन्ध कमेटी के नौ सदस्य पूर्व में ही र्निविरोध चुने जाने के बाद आज अध्यक्ष पद पर निर्वतमान अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा नांमाकन किया गया, निर्धारित समय बीत जाने एवं एकमात्र नामांकन होने के चलते उनका र्निविरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है। विदित रहे कि दुग्ध संघ के उक्त निर्वाचन पर न्यायालय में वाद दायर होने के कारण निर्वाचन परिणाम स्थगित रखे गये है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नैनीताल दुग्ध संघ के प्रशासनिक कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा बाजे गाजे के साथ नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष पद पर नामांकन किया। बोरा द्वारा एक मात्र नामांकन किये जाने के चलते उनके दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष पद में र्निविरोध चुना जाना तय है। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोरा के नामांकन में प्रबन्ध कमेटी के ओखलकाण्डा क्षेत्र से संचालक पुष्पा देवी, कोटाबाग -खष्टी देवी, कालाढुगी-दीपा देवी, भीमताल-हेमा देवी, रामगढ-किशन सिह, रामनगर-कृष्णकुमार, लालकुआं गोबिन्द सिह मेहता, हल्द्वानी दीपा देवी भी उपस्थित रहे। इनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिह बिष्ट, जिला पचांयत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिह रौतेला, मण्डी परिषद पूर्व अध्यक्ष जगराज सिह बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लाक प्रमुख आशारानी, भाजपा नेता इन्द्र बिष्ट, उमेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिवान बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष बिन्दुखत्ता जगदीश पन्त, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनीश बिष्ट, महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिह बिष्ट, विजयलक्ष्मी चौहान, नवीन पपोला राजकुमार सेतिया, मीना रावत, बॉबी संभल सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
इधर निर्वाचन अधिकारी धीरेश जोशी द्वारा उक्त निर्वाचन पर न्यायालय में वाद दायर होने के कारण न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी के निर्वाचन परिणामो को स्थगित रखा गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य रूप से भागीदारी करने वालों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी धीरेश जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगतवीर आर्य और दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह द्वारा शाम 5 बजे तक पूरी औपचारिकता निभाई गई, जबकि गुरुवार की प्रातः नगर के मुख्य द्वार पर एकत्रित भारी संख्या में भाजपा नेताओं एवं दुग्ध उत्पादकों ने संचालक मंडल के सदस्य एवं निवृत्तमान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, इसके बाद नगर में भब्य विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ-साथ पर्वतीय वाद्य यंत्र छोलिया नृत्य के साथ बजाया गया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भी शिरकत की।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना 4700 वोटों से जीत