जिताऊ व कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्थावान कार्यकर्ता को ही निकाय चुनाव में देंगे टिकट- कुंजवाल

खबर शेयर करें -

लालकुआं न्यूज़– आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के नैनीताल जनपद के निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने लालकुआं आकर संभावित दावेदारों से राय शुमारी करने के साथ-साथ जहां संगठन में आस्थावान व्यक्ति को ही टिकट देने का ऐलान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मिलजुल कर चुनाव लड़ने का आह्वान भी किया।

यहां वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव के नैनीताल जनपद के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिताऊ होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्थावान कार्यकर्ता को ही निकाय चुनाव में टिकट देगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, गौला नदी का सहारा, मई में बारिश नहीं हुई तो और बिगड़ेंगे हालात

इस दौरान उन्होंने सामान्य, महिला, ओबीसी और अनुसूचित जाति के संभावित दावेदारों से दावेदारी प्रस्तुत करने को कहा, जिस पर सभी ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसमें सामान्य सीट रहने पर अध्यक्ष पद से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि शंकर तिवारी, पूरन सिंह रजवार, भुवन पांडे और फिरोज खान ने दावेदारी प्रस्तुत की

यह भी पढ़ें -  निकाह के समय हुई दूसरी लड़की की एंट्री, धोखे का लगाया आरोप ! दूल्हा अब घर का न घाट का

वहीं ओबीसी कोटे से कमलेश यादव तथा अनुसूचित जाति की सीट होने पर नगर पंचायत के सेवानिवृत सफाई नायक श्रीपाल, पत्रकार मुकुल आर्या एवं पत्रकार मुकेश कुमार शामिल है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि पार्टी से बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर चुनाव नहीं लड़ाएगी। क्योंकि इससे पूर्व के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और मलाई खाकर पार्टी ही बदल ली, ऐसे किसी भी दलबदलू को कांग्रेस पार्टी में टिकट नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा के बिनसर वनाग्नि हादसे में एम्स में भर्ती एक और वनकर्मी ने तोड़ा दम, छह हुई मृतकों की संख्या

यह भी पढ़ें  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) यहाँ अवैध मदरसों पर चला धामी सरकार का बुलडोजर, जंगल में हो रहा था अवैध मदरसों का संचालन

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह खनवाल, हरेंद्र सिंह बोरा, कुंदन सिंह मेहता, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्कर दानू, महिला नेत्री बीना जोशी, गुरदयाल सिंह मेहरा, खींमानंद दुम्का, राजकुमार शर्मा, डा बालम सिंह बिष्ट, खजान चंद्र पांडे, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, पूजा देवी माया देवी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999