नर्सिंग एकता मंच ने किया सचिवालय कूच, जानें क्या है मांगें

खबर शेयर करें -

Nursing ekta manch protest

नर्सिंग एकता मंच ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा को वर्षवार प्रणाली के तहत करवाया जाए। साथ ही हाल ही में जारी भर्ती विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त किया जाए।

ये है नर्सिंग एकता मंच की मांगें

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नर्सिंग भर्ती व्यवस्था सालों से जिस प्रणाली पर चलती आ रही थी, उसे बिना परामर्श के बदल दिया गया है, जो अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। नर्सिंग एकता मंच ने IPHS मानकों के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों के कार्य भार को देखते हुए कम से कम 2500 पदों पर एक साथ भर्ती निकालने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें -  मगहर महोत्सव : जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने बांधा समां, राममय किया माहौल

साथ ही उन्होंने मांग की कि निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को इस भर्ती में विशेष आयु छूट प्रदान की जाए, ताकि सालों से तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अंधकार में न जाए। मंच ने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार में अधिक अवसर मिल सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999