भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक दल द्वारा जनपद के मतदाता जागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर:- राज्य में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को परखने आये मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुभाष चन्द्र व भारत निर्वाचन आयोंग के पर्यवेक्षक दल द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
देहरादून में भारत निर्वाचन आयोग के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता से संम्बन्धित फोटो प्रदर्शनी, डिस्ट्रिक्ट वॉल व पपैट शो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को जनपद के स्वीप प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में कई अभिनव प्रयास किये गये है जैसे मतदाता सुविधा केन्द्र, डेमोक्रेसी कैफे जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है, तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु यूथ, महिला व पीडब्ल्यूडी वोटर्स को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ-यहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों का बेरहमी से कत्ल, कुमाऊं में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के स्टाल का निरीक्षण किया गया तथा पपैट शो व अन्य गतिविधियों की सराहना की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की टीम को प्रतीकात्मक रूप से एक पपैट व ब्राउशर भेंट किया गया।
इस अवसर पर उपशिक्षा अधिकारी डॉ0 रवि मेहता, डा0 गुंजन अमरोही उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999