प्रशिक्षु आईपीएस ने संभाली डोईवाला कोतवाली की कमान

खबर शेयर करें -

प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के ने मंगलवार से संभाली डोईवाला कोतवाली की कमान। कोतवाली की कमान संभालते ही प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि प्राथमिकताओं के आधार पर वो समस्याओं का करेंगे समाधान।

इस दौरान उन्होंने कोतवाली में डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारों से बातचीत की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व संरक्षक सम्पूर्ण सिंह रावत ने प्रशिक्षु आईपीएस से कहा कि क्षेत्र में युवा वर्ग व स्कूली बच्चे घातक नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिस पर कड़ाई से कार्यवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- जागरण में गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,एक गिरफ्तार

प्रेस क्लब महामंत्री सीएम कोठियाल ने कहा कि जॉलीग्रांट, भानियावाला और अन्य क्षेत्रों के मुख्य बाजार में छोटे.छोटे बच्चे भीख मांगते दिखाई दे रहे हैं। जो बाजार खरीददारी करने गए लोगों के पीछे पड़ जाते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव ने मिल रोड पर जाम से लोगों को हो रही परेशानियों की बात कही। इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा, ज्योति यादव, प्रीतम वर्मा, भाजपा नेता संजीव सैनी, रामकिशन, बलविंदर सिंह, रजनीश सैनी, संजय राठौड़, प्रियांशु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999