आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग तो करते ही होंगे। लेकिन, एक आठ साल के बच्चे ने कुछ ऐसी चीज खरीद ली, जिसे देख उसकी मां के होश उड़ गए। दरअसल, 8 साल के एक लड़के ने डार्क वेब के जरिए ऑनलाइन AK-47 ऑर्डर कर दी। ये राइफल जब घर पहुंची तो परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि इसके पीछे इंटरनेट की काली दुनिया डार्क वेब थी, जहां धड़ल्ले से इस तरह के अवैध काम होते हैं।
बच्चे की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके आठ साल के एक बच्चा ने डार्क वेब (Dark Web) के जरिए ऑनलाइन AK-47 ऑर्डर कर दी। हैरानी की बात यह है कि उसे ये राइफल डिलीवर भी कर दी गई। इंटरव्यू में AK-47 खरीदने वाले बच्चे की मां बारबरा जेमेन ने बताया कि उनका बेटा कंप्यूटर पर बहुत समय बिताता था और उसने आठ साल की उम्र में हैकिंग आदि शुरू कर दी थी। यहां तक कहा कि हैकर्स ने उनके बेटे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भी किया।
बारबरा के मुताबिक, जब हम बेटे के कमरे में जाते वो ऑनलाइन गेम्स खेलते वक्त कोड वर्ड में बात करता रहता था। चीजें तब बिगड़ीं जब पता चला कि बेटे ने AK-47 मंगवा ली है। बेटे ने सीमा शुल्क से बचने के प्रयास में बंदूक को पोलैंड से बुल्गारिया भेज दिया, फिर वो नीदरलैंड पहुंची। बारबरा ने आगे कहा कि मैंने राइफल को स्थानीय पुलिस विभाग को सौंप दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके बेटे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। जांच में पता चला कि वह अंतरराष्ट्रीय हैकरों के जाल में फंस गया था।