गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 64वें दिन भी जारी रहा संघर्ष समिति ने क्रेशर स्वामियों और प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा ओवरलोड बर्दाश्त नहीं

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति मोटा हल्दु मैं धरने के 64वें दिन धरने को समर्थन सम्मानित वाहन स्वामी दलीप सिंह गढ़िया दिया। वाहन स्वामियों द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को रोका गया और स्टोन क्रेशर में खाली करने के बाद अंडरलोड में गंतव्य स्थान को भेजा। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा जिस तरह कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने हम 4-5 वाहन स्वामियों का नाम पुलिस विभाग को दिया है शासन उस पर निष्पक्ष जांच करें अगर स्टोन क्रेशर एसोसिएशन द्वारा कोई स्टोन क्रेशर में अवैध काम हो रहा है उसको गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा उजागर किया जा रहा है अगर वह गलत कार्य है तो शासन ने जरूर दंडित करना चाहिए नहीं तो निष्पक्ष जांच कर स्टोन क्रेशर में गहरे गड्ढे खोदना और ओवरलोड माल वाहनों पर भरने पर कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें -  सूडान में फंसे लोगों को लेकर डीएम ने जिला वासियों से की ये अपील

वहीं दूसरी ओर आज मोटा हल्दु गेट अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी एवं ग्राम प्रधान विपिन जोशी की अध्यक्षता में गेट पर वाहन स्वामियों के साथ एक बैठक की और एक मेजर नामा बनाकर संयुक्त हस्ताक्षर कर यह तय किया गया कि अगर शीघ्र ही स्टोन क्रेशर वाहन स्वामियों को अगर ₹40 का रेट नहीं देता है तो हम इस सीजन अपने वाहनों को सरेंडर करने में बाध्य हो जाएंगे। अध्यक्ष सुरेश जोशी का कहना है सरकार राजस्व को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है अगर सरकारी राजस्व को लेकर चिंतित रहती तो वाहन स्वामियों और स्टोन क्रेशर स्वामियों के साथ बैठक कर बहुत जल्दी काम शुरु करवा देती ।अब गर्मी का समय आने लग गया है सिवाय नुकसान के गौला से कुछ भी बचत नहीं कर पाएंगे। बैठक में जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा, सचिव शेखर कांडपाल , रमेश जोशी,राजू चौबे, गोकुल भट्ट ,भुवन दुर्गापाल ,नवीन पाठक, मदन उपाध्याय ,नानू उपाध्याय ,वंशीधर भट्ट , हरीश चौबे ,भुपाल चौबे,सुरेश भट, नवीन भट्ट, भास्कर भट्ट ,मोहन भट्ट ,नरेश जोशी, विक्की पाठक, हेम चंद्र जोशी ,मनोज जोशी, अमित भट्ट, रमेश कांडपाल सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999