पार्टी से टिकट न मिलने पर हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

खबर शेयर करें -

कांग्रेस में बगावत का दौर जारी। कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने उनके आवास पर जाकर पार्टी विरोधी नारे लगाए। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे समर्थकों ने हरेंद्र बोरा के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें समर्थकों ने पार्टी आलाकमान के फैसलों को वापस लेने और हरेंद्र बोरा को टिकट देने का दबाव बनाया। कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। इसी क्रम में कल कांग्रेस के प्रबल दावेदार हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने पंचायत कर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के विरोध में उतर आए उसी क्रम में आज हरेंद्र बोरा अपने समर्थकों के साथ महापंचायत कर कांग्रेस आलाकमान से टिकट की मांग की जबकि कांग्रेस पार्टी ने संध्या डालाकोटी को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया है । हरेंद्र बोरा ने कहा हजारों की तादाद में उपस्थित समर्थकों का मान रखा जाएगा उन्होंने कहा की चार दशकों से वह कांग्रेस के वफादार सिपाही की तरह काम किया है ।वरिष्ठता के आधार पर पहला नंबर हरीश चंद्र दुर्गापाल उसके बाद दूसरा नंबर मेरा आता है हम दोनों को न दे कर तीसरे को पार्टी का टिकट दे दिया गया है जिसे मुझे बहुत कष्ट हुआ। समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर ,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के लिए प्रभारी मंत्री बनाए