धरने के 47 दिन बारिश के बावजूद धरना सुचारु रुप से चालू रहा

खबर शेयर करें -

आज धरने के 47 दिन बारिश के बावजूद धरना सुचारु रुप से चालू रहा ।धरने में वाहन स्वामियों ने और ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा की 1 महीने की जो सरकार ने खनन की अनुमति ली है उसमें एनजीटी द्वारा अभी मुहर नहीं लगी है ।सरकार खाली अपनी पीठ थपथपा रही है ।आगे को भी दूर तक गौला खुलने की कोई आसार नहीं लग रहे हैं। अध्यक्ष भगवान धामी ने कहा सरकार के लगातार दिए जा रहे हैं झूठे आश्वासन वाहन स्वामियों की भविष्य के लिए खिलवाड़ है। इंदिरा नगर प्रभारी नफीस चौधरी बोले जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहां भाभी अपने से 10 साल छोटे देवरा संग हुई फरार, घर से नगदी......…......

हम लोग 1 महीने के लिए कोई भी गाड़ी अपनी नदी में नहीं डालंगे आज धरना देने वालों में प्रधान विपिन जोशी प्रधान शंकर दत्त जोशी अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी ,नफीस चौधरी ,फहीम खान, इमरान हाजी ,मोहम्मद मजीद ,नासिर, जहानत ,युनूस, हसीन, नासिर अंसारी ,राशिद, अकील ,शहजाद अली, कपिल, इस्लामुद्दीन ,परवेज खान, पंकज पांडे, हरेंद्र बिष्ट ,प्रेम सिंह दानू, रमेश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष , इंदर सिंह नयाल सचिव ,सावन पथनी, गणेश बीरखानी, कमल चंद्र बिष्ट, राजू चौबे ,मदन उपाध्याय, गोकुल भट्ट,बसंत जोशी, हरीश सुयाल ,मनोज बिष्ट ,गोकुल पपोला, मनोज खोलिया, मनोज चौधरी, नंदा बल्लभ नैनवाल, तारा नगर कोटी, मनमोहन सिंह बिष्ट, गुड्डू पांडे, पूर्व प्रधान इंद्र लाल, गणेश सिंह रौतेला ,अनिल गोस्वामी, महेश नाथ गोस्वामी, रईस खान, बंशीधर भट्ट, नवीन जोशी, पूरन पाठक, नवल जोशी, ललित जोशी ,खीमा बलसुनी आदि वाहन स्वामी मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999