क्रिकेट के शौक ने बदले सब्जी विक्रेता के दिन, मोहित शर्मा ने ड्रीम 11 पर जीते दस लाख रुपए

खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से केवल खिलाड़ी ही रुपए नहीं बना रहे हैं। बल्कि आमजन भी लखपति और करोड़पति बन रहे हैं। यह dream11 जैसे फेंटेसी एप्स से मुमकिन हो रहा है। अब तक कई लोगों की किस्मत बदल चुकी है। अब शहर के एक सब्जी विक्रेता ने ऑनलाइन क्रिकेट गेम में दस लाख रुपए जीते हैं।


बता दें कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर के वार्ड पांच निवासी मोहित शर्मा ने बेंगलुरु और गुजरात की टीम के बीच खेले मुकाबले के लिए टीम बनाई थी। उन्होंने जिन जिन खिलाड़ियों को चुना, उन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए उन्होंने दस लाख 24 हजार रुपए की राशि जीत ली है। मोहित ने बताया की जीत के मैसेज के बाद उनके अकाउंट में धनराशि भी आ गई।

यह भी पढ़ें -  Animal Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर Animal का जलवा जारी, 8वें दिन तोड़ा ‘पठान’-‘जवान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि तीन लाख का टैक्स कटने के बाद सात लाख 17 हजार रुपए की राशि मोहित के अकाउंट में जमा हो गई। मोहित पेशे से सब्जी विक्रेता हैं। उनके भाई रोहित ने बताया कि मोहित को क्रिकेट खेलने का भी शौक रहा है। वह ऑनलाइन क्रिकेट गेम में काफी दिलचस्प रहते हैं। लेकिन हम नहीं जानते थे कि वह एक दिन इसी शौक के साथ लखपति बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  नए साल 2023 में धामी सरकार आपके लिए ये करने जा रही 


मोहित का मानना है कि वह इस धनराशि की मदद से अपने परिवार और अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करेंगे। मोहित ने कहा कि आजकल कई सारे ऑनलाइन फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं। जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ऐसा कोई भी फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999