विनीत तोमर के दिशानिर्देश में गाँधी जयंती के अवसर पर विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

खबर शेयर करें -

      नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले क्लीन इंडिया अभियान के नियोजन के लिए जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर के दिशानिर्देश  में गाँधी जयंती के अवसर पर विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत के साथ, जिला उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला युवा अधिकारी आशीष पाल व स्वजल के किशोर मेहता आदि ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 


इसमें गांव - गांव जाकर सफाई कि जाएगी तथा ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर उन्हें क्लीन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरे को अलग अलग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कचरे का निपटान आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरुक किया जाएगा ।
   अभियान में जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के साथ नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर महेश चंद्र भट्ट, स्वयं सेवक सुनील दत्त जोशी, अंकित कुमार, अमरनाथ, राहुल, संजना, बबीता व युवा मंडल के प्रतिनिधियों आदि ने विकास भवन परिसर से लगभग 65 किलो कूड़ा एकत्रित कर निस्तारित किया गया।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  शासन बना रहा है जिलाधिकारियों की फाइल,हो सकते हैं प्रदेश में बड़े बदलाव

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999