गणेश महोत्सव प्रथम दिन के अवसर पर बाल कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ गौला गेट में गणेश महोत्सव के प्रथम दिन के अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला भाजपा नेता हेमंत नरूला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया इस अवसर पर क्षेत्र के बाल कलाकारों ने मनमोहक नृत्य वह भजन गायन कर लोगों का मन मोह लिया किरण चोपड़ा एंड पार्टी ने मनमोहक भजन प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया उनके भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया लाल कुआं कोतवाली से आए कोतवाल डीआर वर्मा ने अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता से अपील की समाज की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।

यह भी पढ़ें -  तमिलनाडु के सीएम व उनके बेटे का फुका गया पुतला

लेकिन आप लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने साइबर सेल ठगी किराएदार का सत्यापन और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी उन्होंने लोगों को आगाह किया कि कभी भी अपने बैंक खाते या अननोन नंबर से आए हुए कॉल कोई लॉटरी का प्रलोभन देकर आप से जानकारी मांगेगा सावधान यह साइबर ठग आपके खाते से आपकी कमाई को चंद सेकंड में ही उड़ा देते हैं कमेटी के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने सभी आए हुए अतिथियों का गणेश पट्टी का और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -  यहां संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

और सभी का आभार जताया उन्होंने कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को धन्यवाद दिया क्षेत्र की जनता ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर लाल कुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला भाजपा नेता हेमंत नरूला पूर्व प्रधान बीडी खोलिया हेमवती नंदन दुर्गापाल हल्दुचौर चौकी प्रभारी कृपाल सिंह मेहरा समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999