इन रूट पर आज मिलेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर डाल लें नजर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज डायवर्ट रहेंगे रूट, घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर डाल लें एक नजर

मोहर्रम के मौके पर 6 जुलाई  को देहरादून में जुलूस निकलेगा. दोपहर 2 बजे से शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक पैटर्न बदल रहेगा. यातायात पुलिस ने लोगों से डायवर्सन प्लान का पालन करने की अपील की है.

देहरादून के इन रूट पर आज मिलेगा ट्रैफिक

  • जुलूस के ईसी रोड़ से प्रस्थान करने पर ईसी रोड़ की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा. यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा.
  • जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर बैनी बाजार और ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा. सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा. रायपुर और ईसी रोड़ आने वाले यातायात क्रॉस रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा.
  • परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा, लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा. जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा. रोजगार तिराहे से आने वाला यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा. मनोज क्लिनिक से कोई भी यातायात कॉन्वेन्ट तिराहे की ओर नही भेजा जायेगा.
  • कनक चौक से वाहनो को पैसेफिक तिराहे की ओर भेजा जायेगा.
  • जुलूस लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा. लैन्सडॉन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा.
  • दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नही भेजा जायेगा. यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जायेगा.
  • इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें -  DM डॉ. संदीप तिवारी ने हल्द्वानी की डॉ. पूजा से सादगी के साथ की भगवान गोपीनाथ मंदिर में शादी

विक्रम और दूसरे वाहनों के लिए पुलिस ने किए ये इंतजाम

  • सर्वे चौक तक जुलूस पहुंचने से पहले रेसकोर्स चौक आने वाले 3‑नंबर विक्रम रेसकोर्स पीएनबी तिराहा से आराघर टी‑जंक्शन की ओर लौटेंगे.
  •  5‑और 8‑नंबर विक्रम रेलवे फाटक से वापस मुड़ेंगे.
  • 2‑नंबर विक्रम, सिटी बस और दूसरे वाणिज्यिक वाहन सहस्रधारा क्रॉसिंग से लौट जाएंगे.
  • प्रेमनगर और कैंट की ओर से आने वाले विक्रम बिंदाल पुल पर ही रिवर्स लेंगे.
यह भी पढ़ें -  खुशखबरी! इस दिन से फिर से शुरू होगा IPL 2025!, फाइनल की डेट भी आई सामने

डायवर्जन प्लान पर डाल लें नजर

करनपुर, कनक चौक, बुद्धा चौक, घंटाघर, ओरिएंट चौक और प्रिंस चौक जैसे मोड़ों पर भी जरूरत के मुताबिक कुछ समय के लिए डायवर्ज़न रहेगा. तहसील चौक से पहले प्रिंस चौक की ओर से आने वाली गाड़ियों को द्रोण होटल कट होते हुए दून चौक भेजा जाएगा, जबकि दून चौक से तहसील चौक की दिशा में ट्रैफिक रोक दिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999