एक बार फिर कोरोनावायरस का बढ़ने लगा कहर, यहां कंटेनमेंट जोन हुए घोषित

खबर शेयर करें -

कोरोनावायरस का कहर राज्य में एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है इस समय एक बड़ी खबर आ जाए देहरादून के सामने आ रही है यहां पर गत दिवस पूर्व 7 आईएफएस अधिकार कोरोना पॉजिटिव निकले। लगातार बढ़ रहे कोरोनो केसों से राजधानी के दो इलाके फिर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इससे पहले फरवरी महीने से अब तक जिले में कोरोना को लेकर कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बना था। बुधवार को कई केस निकलने के बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र में दो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का आदेश जारी किया है।गुरुवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले और 31 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी के ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने पर दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सेंपल लेने के साथ ही नियमित मानिटरिंग का निर्देश दिया है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अजय चौहान का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयन, पूरे देश में मिली 12वीं रैंक