दिल्ली से अल्मोड़ा कार से आ रहे लोगों की कार पिकअप से टकराई -एक की मौत, चार घायल

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। टांडा बैरियर के निकट रामपुर रोड क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ा ट्रक से  कार व पिकअप टकरा गए, इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की  मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। कार में पांच लोग सवार थे, तीन लोगों को मामूली चोटे आई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग दिल्ली से अल्मोड़ा के लिए आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव मैम के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन

रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे कार संख्या यूके01सी-8110 में पांच लोग दिल्ली से सवार होकर हल्द्वानी की ओर आ रहे थे, टांडा बैरियर के पास सड़क के किनारे खड़ा ट्रक से टकरा गई, इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा। कार में सवार विजय सिंह उर्फ बॉबी 35 वर्ष पुत्र हर सिंह, की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पंकज उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें -  ऐतिहासिक शहर जोशीमठ पर संकट, आज होगी हाई प्रोफाइल बैठक, है 600 घरों दरारे, लोगो में हड़कम्प

पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन अन्य संजय विनोद व राहुल, को हलकी छोटे आई हैं, कार में सवार लोग पखोड़ा हवालबाग अल्मोड़ा निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक विजय सिंह उर्फ बॉबी सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी है। पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए, पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान पता चला सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिसके पीछे पहले एक पिकअप टकराई, उसके बाद पीछे से आ रही कार भी टकरा गई, लेकिन कार किस वाहन से टकराई  उसका अभी सही मालूम नहीं पड़ा है। पुलिस का कहना है घटना की जांच पड़ताल चल रही है, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -  घर की दीवार ढहने से मलबे में दबा परिवार, पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की मौत

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999