बनभूलपुरा हिंसा मामले में एक व्यक्ति को मिली जमानत

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा हिंसा के मामले मे गिरफ्तार हुए 101 लोगों में से एक शख्स तस्लीम कुरैशी वल्द साबिर हुसैन को बीमारी के आधार पर 14,6,2024 को जमानत मिल गई, मामले की सुनवाई ए,डी जे फस्ट की कोर्ट हल्द्वानी में चल रही थी, हम जमीयत उलेमा हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के प्रयासों से ,जमीयत की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी,एडवोकेट मुजाहिद हुसैन की निगरानी में , हल्द्वानी के वकील एडवोकेट मनीष पांडे, एडवोकेट विजय पांडे, एडवोकेट दानिश, एडवोकेट आसिफ, इस पूरे मामले को देख रहे थे, जमीयत के शहर हल्द्वानी अध्यक्ष मौलाना आसिम साहब ने बताया की जमीयत उलेमा हिन्द बनभूलपुरा हिंसा मामले में शुरू से ही कानूनी कार्यवाही कर रही हैं और लगभग 65 अभियुक्त के मामले जमीयत उलेमा देख रही हैँ और आगे भी इसी तरह काम जारी रहेगा,लोगो को सब्र के साथ दुआओ का एहतमाम करना चाहिए

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने कई पुलिस कर्मियों के किये तबादले