ऑनलाइन ट्रेडिंग ने छात्र को बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

Online trading made a student a thief, police arrested him

देहरादून पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के बाहर रखे मोबाइल फोन का सफाया करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने के चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

निजी शिक्षण संस्थान से फोन चुराने वाला छात्र अरेस्ट

पुलिस को मंगलवार को नंदिनी किशोर ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को एक निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने आई थी. इस दौरान उन्होंने अपना बैग परीक्षा केन्द्र के बाहर रखा गया था. जिसमें से अज्ञात चोर द्वारा बैग से मोबाइल फोन चोर कर लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ स्वीकृत हुई हॉटमिक्स सड़क, डाली जा रही टाइल्स रोडराज्य योजना से स्वीकृत एक करोड़ 61 लाख के बंदरबांट का आरोप

पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू किए. जिसमें एक संदिग्ध युवक व्यक्ति बैगों के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दिया. आरोपी की पहचान सोफियान हुसैन पुत्र मुशब्बर हुसैन के रूप में हुई. पुलिस ने सोफियान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वो एक निजी शिक्षण संस्थान का छात्र है.

यह भी पढ़ें -  रानीखेत-यहाँ 989 अग्निवीर बने भारतीय सेना का हिस्सा, ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने ली सलामी

ऑनलाइन ट्रेडिंग में हुआ था भारी नुकसान

16 दिसंबर को वो अपने दोस्तों को उक्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा के लिये छोडने गया था. इस दौरान उसे परीक्षा केन्द्र के बाहर कुछ बैग रखे दिखाई दिए. आरोपी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में बहुत घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिये उसने बहार रखे बैगों से मोबाइल फोन चोरी कर लिए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्त के फ्लेट में रखे फोन बरामद कर लिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999