देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर में खुलने वाले नए डिग्री कॉलेजों के लिए पदों की स्वीकृति दे दी है। सीएम धामी ने जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर में नए राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने के लिए 25 पदों, जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत दन्या में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने के लिए 16 पद स्वीकृत किए हैं।हरिद्वार जिले के अन्तर्गत हरिद्वार शहर में नए राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने के लिए 27 पदों, पौड़ी गढ़़वाल के अन्तर्गत खिर्सू में महाविद्यालय खोले जाने के लिए भी 10 पद स्वीकृत किए गए हैं।
साथ ही पौड़ी जिले के ही कल्जीखाल में महाविद्यालय खोलने के लिए भी 10 पद स्वीकृत किए हैं।इसके अलावा पूर्व से संचालित राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी गढ़वाल में स्नातक स्तर पर 3 पदों, जनपद चमोली के अन्तर्गत देवाल में नवीन राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोले जाने हेतु 14 पदों और जनपद ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्रान्तर्गत नए राजकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए 23 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।