मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में रोपवे का संचालन बंद, ये है वजह

Ad
खबर शेयर करें -

रोपवे ropeway

अगर आप भी मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, यूं ना हो कि आपको बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़े या आप परेशान हो जाएं. बता दें दोनों ही मंदिरों में पहुंचने वाले रोपवे का संचालन बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें -  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे शहीद जवानों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

रोपवे का संचालन बंद

हर साल की तरह इस साल भी रोपवे में मेंटेनेंस कार्य के चलते रोपवे का संचालन बंद किया है. मनसा देवी मंदिर तक जाने वाले रोपवे का संचालन दो दिसंबर से सात दिसंबर तक बंद रहेगा. जबकि चंडी देवी मंदिर का संचालन नौ दिसंबर से 14 दिसंबर तक बंद रहेगा. अगर आप रोपवे से यात्रा करने का सोच रहे हैं तो इस अनुसार ही यात्रा भ्रमण का प्लान करें.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2024 : UKD ने चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मैदान में उतारा

मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद रहेगा रोपवे का संचालन

बता दें हर साल वार्षिक बंदी के दौरान रोपवे सेवा बंद होने के कारण लगभग प्रतिदिन दो से छह हजार यात्री तक प्रभावित होेते हैं. इसमें उन यात्रियों को माता के दर्शन नहीं हो पाते हैं जो चलने में असहाय होते हैं. रोपवे सेवा का संचालन कर रही ऊषा ब्रेको कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999