उत्तराखंड में अगले 48 घंटे वर्षा- बर्फबारी और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में से दो दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मई माह में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आने से एक बार फिर सर्दी का एहसास शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे मौसम खराब रहने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले दो- तीन दिन वर्षा- बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका है वहीं मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं। बदले मौसम के मिजाज के दृष्टिगत लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  नगर में आवारा पशु गाय सांड कुत्तों से छुटकारा पाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन


मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 2 मई 3 मई को गरज चमक के साथ बारिश ,ओलावृष्टि ,झोंकेदार हवाओं के अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश ओलावृष्टि की संभावना है तथा साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें -  कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी महिला के घर चाकू लेकर पहुंचा सिपाही, सीसीटीवी में कैद


मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 4 और 5 मई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 और 5 मई को मैदानी इलाकों में बारिश में कुछ कमी आएगी वही पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999