गैरकानूनी छटनी शुदा श्रमिकों को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी

खबर शेयर करें -

औद्योगिक न्यायाधिकरण द्वारा पारित अवार्ड परिपालन के लंबी व मैराथन सुनवाई के बाद आज सहायक श्रमायुक्त उधमसिंह नगर ने आज आदेश किया, और श्रमिकों द्वारा प्रस्तुत देय वेतन क्लेम राशि ₹154959910( लगभग 15 करोड़ 50 लाख) का भुगतान 15 दिन के भीतर कार्यालय में जमा कराने का आदेश पारित किया और आदेश न मानने की स्थिति में रिकवरी चालन जारी करने और अग्रिम कार्यवाही करने के आदेश जारी किये ।

ज्ञात हो भगवती प्रबंधन द्वारा दिनांक 27/12/2018 को 303 श्रमिकों की गई छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी द्वारा 02/03/2020 के के अपने आदेश में छटनी को गैर कानूनी घोषित किया था और श्रमिकों को सभी हित लाभ प्रदान किया ।
ट्रब्युनल के अवार्ड पारिपालन के संबंध में श्रमिकों द्वारा छटनी के दिनाँक से मई 2022 तक 303 श्रमिकों के देय वेतन क्लेम प्रस्तुत किया था , जिस पर सुनवाई करते हुए सहायक श्रमायुक्त उधमसिंह नगर ने प्रबंधन को उचित अवशर प्रदान करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया ।

यह भी पढ़ें -  पुआल के ढेर में आग लगी ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया देखें वीडियो

आज धरने में सामिल श्रमिक साथीयों में ठाकुर सिंह,लोकेश पाठक,गणेश मेहरा, नीरज जोशी, राकेश मंडल,शिव दास मलिक आदि श्रमिक साथी सामिल रहें ।

Advertisement