एलबीएस में रंगोली, चार्ट-पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के तहत यूजीसी भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे के दिशानिर्देशन में रंगोली, चार्ट-पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और

रोवर्स एंड रेंजर्स के तत्वावधान में किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गंगा ग्रुप की गुंजन फुलारा, कविता गैड़ा, काजल दुम्का, द्वितीय स्थान आजाद ग्रुप की साक्षी राज, दीप्ति भंडारी, सीमा राजभर, तृतीय स्थान देवभूमि ग्रुप की प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा जोशी, गीता जोशी एवं सांत्वना पुरस्कार हिमालय ग्रुप के लक्की मसीह, नेहा जोशी, मनीषा जोशी, मुस्कान सिंह व गरिमा जोशी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में भावना पाण्डे, मानसी बिष्ट, नेहा जोशी चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में सपना धामी, चंद्र प्रकाश, सपना उप्रेती, मानसी बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. शुभ्रा पी. कांडपाल, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. सरोज पंत और पोस्टर-चार्ट प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. भारत सिंह एवं निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. वसुंधरा लसपाल रही। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर डॉ. पी. सागर, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. भगवती देवी, डॉ. सुनील पंत, भुवन चन्द्र सनवाल, हरीश जोशी, दीपक फुलारा, वीणा सनवाल आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन और आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार जोशी और रोवर्स एंड रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने में प्रथम स्थान रहने पर वीसी के माध्यम से सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री रावत ने डीएम व उनकी टीम को दी बधाई

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999