श्रमिकों के हितों पर डाला जा रहा डाका, विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने किया धरना-प्रदर्शन

खबर शेयर करें -
धरना प्रदर्शन

श्रम विभाग में श्रमिकों के हितों पर डाका डालने का कार्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में आज विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

श्रम विभाग के बाहर विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने दिया धरना

श्रमिकों के हितों पर डाका डालने का मामला सामने आया है। श्रमिकों से पैसे लेकर दलालों के माध्यम से सामग्री वितरण करवाना, पैसे लेकर श्रमिक कार्ड बनवाना, इत्यादि मुख्य अनियमितताओं के विरुद्ध आज विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने कार्यकर्ताओं के साथ अजबपुर कलां स्थित श्रमायुक्त कार्यालय पर चेतावनी स्वरूप सांकेतिक धरना दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू, ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ 49 यात्री रवाना
dehradun
धरना

श्रम विभाग के सहायक को सौंपा ज्ञापन

श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त धर्मराज को ज्ञापन सौंपते हुए यथाशीघ्र श्रम विभाग में व्याप्त भष्टाचार व दलाली को समाप्त करते हुए संबन्धित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कठोर करवाई करने की चेतावनी दी गई।

धरना-प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पार्षद राजकुमार ककक्ड़, निवर्तमान पार्षद सतीश कश्यप, दिनेश प्रसाद सती, आलोक कुमार, महिपाल धीमान, राजपाल पयाल, दर्शनलाल बिन्जोला, गणेश बड़थ्वाल, सोनू कुमार, विजय भट्ट, आशीष रावत, अवधेश कुमार, आशीष गिरी, कौशलेंद्र सिंह नाथीराम धीमान विनोद कुमार,नीतू अरोड़ा, शमसीदा, अंकित सक्सेना, मुलकिराज सैनी, फैजान, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999