सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की खैर नहीं, अब पुलिस चलाएगी अभियान

खबर शेयर करें -
सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की खैर नहीं, अब पुलिस चलाएगी अभियान

परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों की अब खैर नहीं. जहां-तहां वाहन खड़े करने पर अब चालकों को जुर्माना देने के साथ ही कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. एसपी पिथौरागढ़ ने ट्रैफिक पुलिस को ऐसे चालकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की खैर नहीं

शहर में सड़कों को निजी पार्किंग समझने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसे देखते हुए पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है. सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में टीआई अय्यूब अली के नेतृत्व में इस अभियान के तहत पुलिस ने कई क्षेत्रों में गश्त करते हुए खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें -  एम्स में हुए करोड़ों के घोटाले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

पुलिस ने शुरू किया अभियान

इसी क्रम में दो वाहनों को क्रेन की मदद से टो करके पुलिस लाइन पहुंचाया और इन वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया. इसके साथ ही शहर क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों पर पार्क किए हुए लगभग 200 से अधिक वाहनों को हटवाया. इसके साथ ही वाहन स्वामियों को वाहन सड़क पर पार्क न करने की चेतावनी दी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999