श्रम भवन में भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने की आक्रोश सभा

Ad
खबर शेयर करें -

आज भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा जारी गैरकानूनी छटनी, बंदी लेआफ, टर्मिनेशन के खिलाफ भगवती के श्रमिक का धरना श्रम भवन में आज 17 वे दिन भी जारी रहा ।

श्रमिकों की कार्यबहाली सुनिश्चित करवाने बकाया वेतन भुगतान और कोर्ट के आदेशों के परिपालन के लिए भगवती के श्रमिकों का संघर्ष विगत 43 माह से जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां परिवहन कर अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

अवकाश में रहने के बाद भी उपस्थित रहे सहायक श्रमायुक्त, श्रमिकों ने कोर्ट के आदेश का परिपालन कराने की मांग की

लगभग साडे तीन सालो से भगवती के संघर्षरत श्रमिकों को उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) से आदेश श्रमिक पक्ष में आने के बाद अपनी कार्यबहाली के लिए रूद्रपुर श्रम भवन में धरनारत है श्रमिक पक्ष में आए कोर्ट के आदेश को 3 माह से भी ज्यादा हो गया लेकिन हाई कोर्ट के आदेश का परिपालन सहायक श्रमायुक्त उधमसिंह नगर के समक्ष लंबित हैं

यह भी पढ़ें -  रक्षाबंधन त्योहार के दिन भी जारी रहा भगवती श्रमिकों का धरना

आज भगवती श्रमिकों के समर्थन में मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल जी कारोलिया लाइटिंग यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह व महासचिव अशोक सिंह, याजाकी वर्कर्स यूनियन से रविन्द्र व चंदन पंत और भगवती एम्प्लॉय यूनियन से ले ऑफ सुदा उपाध्यक्ष मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष भुवन जोशी, व अन्य श्रमिक साथी और भगवती श्रमिक संगठन से छटनी के शिकार अपनी कार्यबहाली के लिए श्रम भवन में धरनारत ठाकुर सिंह, नंदन सिंह, दीपक सनवाल,सूरज बोरा, पंकज सेन, मनोज खन्नी,रश्मि बिष्ट, नीरज, शिवम गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रकाश चन्द्र,राजेंद्र सिंह रावत, दीपक पंत, कौशल,गोपाल भट्ट, आदि श्रमिक साथी सामिल रहें ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999