
अल्मोड़ा। जागेश्वर वन रेंज के अंतर्गत ग्राम भैसोड़ा़ के कुन्युड़ा तोक में सोमवार को जंगली जानवर के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लमगड़ा विकासखंड के ग्राम चौमू निवासी इंदर राणा (लगभग 40 वर्ष) सोमवार को बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुन्युड़ा के पास एक गधेरे में वह लहूलुहान हालत में पड़े मिले।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह को दी, जिन्होंने तत्काल वन विभाग को अवगत कराया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल सड़क से काफी दूर होने के कारण घायल ने सड़क तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विकलांग और अविवाहित था। उसके माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था।
वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि मृतक के शरीर पर मिले घावों से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उस पर जंगली सुअर ने हमला किया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


