पाकिस्तानी महिला को PUBG खेलते हुए भारतीय लड़के से हुआ प्यार, चार बच्चों सहित भारत पहुंची

खबर शेयर करें -

कहते हैं प्यार किसी सीमा को नहीं मानता, इसके होने के पीछे कोई वजह नहीं होती लेकिन पाकिस्तान की सीमा हैदर का कहना है कि उनके पास प्यार ही एक वजह रह गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ कराची से निकलीं। उन्होंने पहले दुबई की फ्लाइट पकड़ी और फिर वहां से नेपाल के काठमांडू पहुंची।

नेपाल की राजधानी से सीमा हैदर नेपाल के एक अन्य शहर पोखरा पहुंचीं और फिर चार बच्चों के साथ बस के जरिए गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गईं। सीमा चार बच्चों के साथ सफर कर रही थी, ऐसे में बॉर्डर पर किसी ने शक नहीं किया। इसके बाद सीमा हैदर दिल्ली पहुंची और फिर ग्रेटर नोएडा में अपनी मंजिल 22 साल के राशन दुकान में काम करने वाले शख्स सचिन के पास पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार ने धामी सरकार के इस प्रस्ताव को दी मंजूरी

इन दोनों की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। दोनों शादी करने वाले थे लेकिन एक वकील ने पुलिस को सीमा हैदर के बारे में सूचित कर दिया। जोड़े को रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ जाते समय पकड़ा गया।

सीमा हैदर, जिसे रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसने मई के तीसरे सप्ताह में भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। इस दौरान उन्होंने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी।

वकील ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘जब मुझे पता चला कि वह और उसके बच्चों (तीन बेटियां और एक बेटा) के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है तो मैं चौंक गया। वह भारत में शादी करने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ कर रही थी। उसने कहा कि वह सचिन से शादी करना चाहती है।’ वकील और पुलिस के अनुसार, हैदर ने दावा किया कि वह पाकिस्तान में घरेलू हिंसा की शिकार थी। वकील ने कहा, ‘उसने मुझे बताया कि उसकी शादी एक पाकिस्तानी व्यक्ति से हुई है जो सऊदी अरब में काम करता है और वह उसे हर छोटी-छोटी बात पर पीटता था। उसने कहा कि वह चार साल से उससे नहीं मिली है। उसने यह भी कहा कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में है।’

यह भी पढ़ें -  पत्रकार उमेश पंत को दी गई श्रद्धांजलि

हैदर पिछले शुक्रवार को वकील से मिलने गई थी लेकिन जैसे ही उसने उसके भारतीय वीजा के बारे में पूछा, वह उठकर चली गई। वकील ने कहा, ‘मेरे एक सहयोगी ने उनका पीछा किया। जब मुझे पता चला कि वे रबुपुरा के एक घर में रह रहे हैं, तो मैंने पुलिस को सूचित किया।’

अतिरिक्त सीपी (कानून एवं व्यवस्था) सुरेशराव अरविंद कुलकर्णी ने कहा कि हैदर और सचिन को रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ जाने वाली बस से उतार दिया गया और पूछताछ के लिए नोएडा लाया गया। पूछताछ के दौरान, उसने कहा कि उसने सिंध प्रांत के खैरपुर में अपने माता-पिता का घर 12 लाख रुपये में बेच दिया ताकि वह भारत आ सके और सचिन से शादी कर सके।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वंदना द्वारा देर सायं बनभूलपूरा क्षेत्र के लाईन न-17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना तथा मलिक के बगीचे के क्षेत्र का लिया जायजा

कुलकर्णी ने कहा कि हैदर और बच्चे नेपाल के वीजा पर पाकिस्तान से आए थे और बसें बदलते रहे, पहले नेपाल और फिर भारत पहुंचे। भारत में दिल्ली के पास उन्हें किसी ने यमुना एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया, जहां सचिन उसका इंतजार कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘नेपाल से भारत की यात्रा के दौरान उसने पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह हिंदू है और उसने अपना पहला नाम सीमा बताया। सीमा पर पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसके साथ चार बच्चे भी थे।’

Advertisement