पंचायत चुनाव 2025 : 3000 से अधिक आपत्तियों का निपटारा आरक्षण की अंतिम सूची जारी देखें अपने क्षेत्र की लिस्ट

Ad
खबर शेयर करें -

पंचायत चुनाव से पहले बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक बढ़ाया प्रशासकों का कार्यकाल

पंचायत चुनाव 2025 : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. पंचायत आरक्षण प्रस्ताव पर राज्यभर से आई 3000 से अधिक आपत्तियों का निपटारा कर लिया गया है. अब आज, बुधवार को ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों में आरक्षण की स्थिति का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिससे आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

यह भी पढ़ें -  मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

3000 से अधिक आपत्तियों का निपटारा

सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग 19 मार्च को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है.

इसके साथ ही पंचायत चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बता दें प्रदेश के 12 जिलों में भारी संख्या में आपत्तियां दर्ज की गई थीं. इनमें देहरादून से 302,अल्मोड़ा में 294, पिथौरागढ़ में 277 आपत्तियां मिली है.

यह भी पढ़ें -  हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए नहीं मिला हेली, ग्रामीणों ने 12 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

आरक्षण का अंतिम प्रकाशन

इसके अलावा चंपावत जिले में 337, पौड़ी में 354 रुद्रप्रयाग में 90, चमोली में 213, उत्तरकाशी में 283 और टिहरी जिले में 297 आपत्तियां प्राप्त हुई थी. आयोग ने इन सभी पर विस्तार से विचार कर अंतिम निर्णय लिया है. आरक्षण सूची के प्रकाशन के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है

यह भी पढ़ें -  200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,SDRF ने चलाया सर्च अभियान
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999