पन्तनगर -नगला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस

खबर शेयर करें -

पन्तनगर -नगला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस का स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध किया साथ ही आक्रोशित महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।


यहा आज देर शाम नगला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जलूस काग्रेंस के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व केबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के निकाला जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय महिलाओं को लगी कि एक मशाल जलूस निकाला जिसके बाद स्थानीय समाजसेवी महिला कार्यकर्ता संन्तोष दूबे के नेतृत्व में एकत्रित हुई दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस द्वारा निकाले जा रहे मशाल जुलूस का नारेबाजी करते हुए जबरदस्त विरोध किया साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया इस दौरान मौजूद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं इधर मौके पर पहुंचे पन्तनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ने अपनी पुलिस टीम की मौजूदगी में आक्रोशित महिलाओं को शांत किया इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन से कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो आदेश दिया है उसका सम्मान करती हैं तथा सभी नगलावासी जिला प्रशासन और सरकार के साथ हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेवजह इस मामले को तूल देकर राजनीति करने में तुली है जिसका भी कड़ा विरोध करती हैं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इसी तरह मामले को बढ़ावा देगी तो सभी नगलावासी सड़क पर उतरने को बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इधर आईआरबीई कंपनी की फोर्स में महिला व पुरुष जस्ता मौजूद रही वही प्रर्दशन में मानो देवी,सुनिता चौहान,विमला रावत,करूणा देवी,मंजू, सध्या सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चुनाव प्रचार करने वाले प्रोफेसर पर होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999