उत्त्त्तराखंड-यहाँ बस अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे जा गिरी,कई घायल

खबर शेयर करें -

खटीमा। सितारगंज से पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पहेनिया-कुटरी बाईपास में गन्ना सेंटर के पास अनियंत्रित होकर मार्ग की पटरी से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 27 लोग घायल हो गए।बस में सवार 57 लोगों में 50 वयस्क और सात बच्चे शामिल थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सोमवार देर शाम सितारगंज से निजी बस यूके06पीए1652 में सितारगंज के वार्ड दो, पांच व सात के श्रद्धालुओं को लेकर मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रवाना हुई। पहेनिया-कुटरी बाईपास में गन्ना सेंटर के पास रात करीब ग्यारह बजे चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर मार्ग की पटरी से नीचे उतरकर गड्ढे में जाकर पलट गई। इससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने 8वें प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा, अब इनके साहब मारेंगे इन्हें सैल्यूट

चीख पुकार की आवास सुनकर नदन्ना गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। सूचना पर चकरपुर पुलिस चौकी से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने बस में फंसे श्रद्धालुओं को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। बस चालक घटना के बाद फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक और स्टाफ तैनात किए गए। हादसे में घायल 27 लोगों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसमें युवक विशाल ही हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें -  भारी वर्षा से हुई आपदा की घटनाओं में सड़क मार्गों समेत कृषि एवं औद्यानिकी समेत अन्य नुकशान जिले में हुवा


चार घायलों का उप जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत स्थिर है। 22 घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर रात्रि में ही छुट्टी दे दी गई। चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है। बस को कब्जे ले लिया है और घटना की जांच की जा रही हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999