आदि कैलाश व ओम पर्वत जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पांच अक्टूबर से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बता दें कि 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
पांच अक्टूबर से आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा पर रहेगी रोक
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा 11 और 12 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इस दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पांच अक्टूबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।
पर्यटकों सहित जन सामान्य की आवाजाही आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए प्रतिबंधित रहेगी। बता दें कि एसडीएम की ओर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस को पत्र के जरिए इसकी सूचना दी गई है।
गुंजी, कालापानी व ज्योलिकांग में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित
एसडीएम के पत्र के मुताबिक ग्राम गुंजी, कालापानी और ज्योलिकांग में वीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। फिलहाल वर्तमान में आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा संचालित है। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम को देखते हुए आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा पर पांच अक्टूबर से रोक रहेगी। केवल स्थानीय ग्रामीण और वीआईपी कार्यक्रम में तैनात कर्मियों को ही इनर लाइन परमिट दिए जाएंगे।
आदि कैलाश दर्शन साइट सीन स्थल का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आएंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी आदि कैलाश दर्शन करेंगे। इसके साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि अब पिथौरागढ़ से ही सीधे यात्री कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए चीन जाने की जरूरत नहीं है।