रानीखेत :- सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में 297 रिक्रूट सैनिक के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बन गये। 34 सप्ताह की कठिन टे्रनिंग के बाद ये सैनिक बने हंै। पासिंग आउट परेड की सलामी केआरसी के डिप्टी कमान्डेन्ट कर्नल केके मिश्रा ने टीबीसी कर्नल सुनील कटारिया के साथ ली। उन्होंने खुली जिप्सी में सवार होकर जवानों की परेड का निरीक्षण किया। धर्मगुरुओं ने धर्म पुस्तकों पर नये सैनिकों से हाथ रखवा कर शपथ दिलवाई। सैनिकों ने देश के लिये मर मिटने की शपथ ली।इस कठिन ट्रेेनिंग के दौरान बढिय़ा काम करने वाले 12 सैनिकों के सीने में तगमे लगाकर डिप्टी कमान्डेन्ट ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रेजीमेंट के ध्वज व तिरंगे का भी सम्मान किया गया। अनेक सैन्य अधिकारी व सिपाही और उनके परिजन इस समारोह में शामिल हुए। साथ ही केआरसी के बैन्ड ने अपनी मधुर स्वर लहरी बिखेरी। डिप्टी कमांडेंट ने आज सेना में शामिल हुए सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने कुमाऊं रेजीमेंट के वीर योद्धाओं की याद दिलाते हुए सभी जवानों को वीरता के लिये प्रेरित किया। पासिंग आउट परेड के बाद फोटो सेशन भी हुआ। इस अवसर पर जीएसओ-1 कर्नल गौरव खिचलू, ले.कर्नल नरेश तिवारी, सूबेदार मेजर देवपाल, ऑनरी कैप्टन विजेन्द्र सिंह सहित कई सैन्य अधिकारी व सैनिक परिवारों के साथ ही शपथ लेने वाले सैनिकों के परिजन भी मौजूद रहे