कोविड-19 के मरीजों का इलाज की दरें तय कर दी गई है

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लंबे समय से प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों द्वारा कोविड मरीजों से मनमाना पैसा लेने की सूचना के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। मुख्य जिला चिकित्साअधिकारी ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड मरीजों के भर्ती किए जाने की दरें तय कर दी है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इलाज की दरें निर्धारित कर दी हैं।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को पत्र भी लिखा है। कहा है कि उनके संज्ञान में आ रहा है कि प्राइवेट संस्थानों में शासन की ओर से निर्धारित दरों के अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। साथ ही अनावश्यक जांचें कराई जा रही हैं। ऐसी ब्रांडेड दवाएं लिखी जा रही हैं जो सामान्य व्यक्ति की पहुंच से दूर है। अत्यंत गंभीर कोविड मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाएं रेमडेसिविर, फेवीपीरावीर और टोसिलिजुमैब का अगर प्रयोग की जाती है तो वास्तविक दर के हिसाब से मरीज से अतिरिक्त धनराशि ले सकते हैं।
पत्र के मुताबिक एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्टिव केयर के साथ आठ हजार रुपये प्रतिदिन लेंगे। इसमें पीपीई किट के 12 सौ रुपये भी शामिल हैं। आईसीयू बिना वेंटीलेटर के 12 हजार रुपये प्रतिदिन लेंगे। आईसीयू वेंटीलेटर के साथ 14 हजार 400 रुपये लेंगे। इसमें 12 सौ रुपये की पीपीई किट की कीमत शामिल हैं। पीपीई किट के लिए अलग से धनराशि नहीं ली जाएगी।
एनएबीएच की गैर मान्यता वाले अस्प्ताल आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्टिव केयर के साथ 6,400 रुपये लेंगे। पीपीई किट की धनराशि इसमें जुड़ी है।
आईसीयू बिना वेंटीलेटर के 10, 400 रुपये और आईसीयू वेंटीलेटर के साथ 12 हजार रुपये प्रतिदिन के लेंगे। आयुष्मान योजना के तहत एनएबीएच की गैर मान्यता वाले अस्पताल आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और सपोर्टिव केयर के साथ 6400 रुपये लेंगे। बिना वेंटीलेटर के आईसीयू 10,400 रुपये और वेंटीलेटर के साथ आईसीयू के 14,400 रुपये प्रतिदिन लेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  IPL टीम बनाने को लेकर उपजे विवाद में अपने ही दोस्त पर तमंचे से झोंक दिया फायर,नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 युवक हुए गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999