हल्द्वानी सड़क हादसे में व्यापारी की मौत

खबर शेयर करें -

सड़क हादसे में व्यापारी की मौत हो गई घटना से मृतक के परिवार में कोहरा मचा हुआ है , वहीं व्यापारियों ने शोक जताया है।
प्रतिष्ठान बंद करने के बाद रात घर लौटते समय एक व्यापारी को एमबी इंटर कॉलेज वाली रोड पार करने के दौरान स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि लालडांठ रोड हल्द्वानी निवासी 43 वर्षीय भानु पांडे की चंदन अस्पताल के पास दुकान है। बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भानु अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह सड़क को पार करने लगे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को आसपास के लोग इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गए।
हादसे में व्यापारी के सिर पर गहरी चोट लगी थी। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार को दोपहर 11 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से किसी भी सदस्य ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल घटना के साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मंदिर में शराब पीने से टोका तो कर दी महंत व शिष्य की हत्या, दो सगे भाईयों के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999